CM योगी का ट्वीट- जो भी आए चुनाव परिणाम, हम जनादेश का करेंगे सम्मान

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 04:48 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। एग्जिट पोल के बाद जहां बीजेपी पूरे आत्मविश्वास में है, वहीं विपक्ष में बैचेनी का माहौल है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है।

सीएम ने लिखा कि लोकतांत्रिक भारत में संविधान और संवैधानिक संस्थाएं अक्षुण्ण रहनी चाहिए। चुनाव परिणाम जो भी आए, हम जनादेश का सम्मान करेंगे। जनादेश का अपमान, संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाने, अराजकता फैलाने वालों से निपटने एवं प्रदेशवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार तैयार और प्रतिबद्ध है।

बता दें कि, ज्यादातर एग्जिट पोल में यूपी में महागठबंधन असफल होता दिख रहा है। 6 एग्जिट पोल्स के नतीजों का औसत निकाले तो बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को 52 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, महागठबंधन को 26 और कांग्रेस को महज 2 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Deepika Rajput