यूपी में टूट की कगार पर गठबंधन! मौर्य बोले- अब ‘हाथी’ नहीं करेगा ‘साइकिल’ की सवारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 10:18 AM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब ‘हाथी’ ‘साइकिल’ की सवारी नहीं करेगा। 

उन्होंने लिखा कि, प्रदेश में अपना अस्तित्व बचाने के लिए बुआ-बबुआ साथ-साथ आए थे, लेकिन जनता तो सारा सच पहले से ही जानती थी और उसने सोच समझकर ही वोट किया। अब ‘हाथी’ नहीं करेगा ‘साइकिल’ की सवारी, मायावती अकेले ही लड़ेंगी सभी उपचुनाव। उन्होंने कहा कि आखिर में बुआ ने बबुआ को धोखा दे ही दिया। हाथी और साइकिल का कोई मेल ही नहीं था ये तो सिर्फ मोदी का विरोध ही था।

उल्लेखनीय है कि, लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए दिल्ली कार्यालय में बुलाई गई बैठक में मायावती ने अगले 6 महीने के भीतर होने वाले यूपी की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने पार्टी नेताओं को उपचुनावों के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मायावती ने कहा कि सपा से समझौता करने का कोई खास फायदा नहीं हुआ। अब विधानसभा उपचुनाव बसपा अकेले लड़ेगी।

 

Deepika Rajput