स्मृति ईरानी का ट्वीट- भारत के टुकड़े करने वालों के खिलाफ मतदाताओं ने डाला वोट

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 01:49 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले जारी एग्जिट पोल ने जहां एक तरफ विपक्ष में बैचेनी पैदा कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इससे उत्साहित है। दरअसल, एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी नीत एनडीए के फिर से सरकार बनाने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं एग्जिट पोल में आए नतीजों से उत्साहित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया है।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह चुनाव जनता और विपक्षी दलों के बीच था। भारत के मतदाताओं ने उन अराजकतावादियों के खिलाफ वोट डाले हैं जो खड़े होकर चिल्ला रहे थे 'भारत के टुकड़े होंगे'। साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं उन मतदाताओं को प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने भारत और उसके भविष्य पर पूरा भरोसा किया।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार और विपक्षी दलों की बयानबाजी के बीच उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 मई को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार लखनऊ समेत सूबे के अन्य जिलों में मतगणना सुबह 8 बजे सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजामों के बीच शुरू होगी।

Deepika Rajput