CM योगी और मायावती ने अंबेडकर जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 09:29 AM (IST)

लखनऊः भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने लिखा 'भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन, जिन्होंने संविधान का मंत्र देकर वंचितों-शोषितों के लिए सही अर्थों में स्वाधीनता और समानता का स्वप्न साकार किया। उनका शिक्षा, संगठन और संघर्ष का दिखाया मार्ग हमें सदा प्रेरित करता रहेगा।'

वहीं मायावती ने लिखा 'परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित। देशवासियों व देश-दुनिया में फैले उनके करोड़ों अनुयाइयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं एवं उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मानवतावादी मूवमेंट के अधूरे कारवां को वोटों की शक्ति से मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प।'

'एक व्यक्ति-एक वोट और हर वोट का एक समान मूल्य का अमूल्य संवैधानिक अधिकार देकर बाबा साहेब ने सदियों से शोषित-पीड़ित दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों आदि को अपना उद्धार/उत्थान/कल्याण स्वंय करने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने का आह्वान किया, जिसे हमें पूरा करना है।'

Deepika Rajput