EVM को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में आजमगढ़ और जौनपुर से दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 12:37 PM (IST)

आजमगढ़/जौनपुरः लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले पुलिस ने ईवीएम को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में जौनपुर और आजमगढ़ से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उमेश गौतम नामक युवक ने फेसबुक आईडी से ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भ्रमित सूचना पोस्ट की थी। इसकी सूचना मिलते ही साइबर सेल आजमगढ़ को जांच सौंपी गई। जांच में पुष्टि हुई कि ईवीएम को लेकर भ्रामक सूचना प्रसारित की गई थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 153/171/505 आईपीसी में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं, जौनपुर निवासी फैजान खान को नवीन मंडी में रखी ईवीएम की सुरक्षा ड्यूटी व मशीन बदलने की भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में पकड़ा गया है। क्षेत्राधिकारी नगर निपेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि फेसबुक पर एक पोस्ट की गई है जिसके माध्यम से यह दिखाया गया है कि शकर मंडी से ईवीएम मशीन लाकर बदली जा रही है, जबकि ऐसा कोई मामला नहीं था। आरोपी पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है।

Deepika Rajput