ढाई साल की बच्ची की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 01:33 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में सेप्टिक टैंक में गिरकर एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई है। जिसकी खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते-खेलते सेप्टिक टैंक में गिर गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। 

मामला चिनहट के मल्हौर निजामपुर का है। यहां मल्हौर निजामपुर इलाके में एक बिल्डिंग निर्माणाधीन है। इसी के बगले में एक परिवार रहता है। परिवार की ढाई साल की बच्ची आज खेलते-खेलते अचानक निर्माणधीन बिल्डिंग में बने सेप्टिक टैंक में गिर गई। बच्ची को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन इससे पहले ही बच्ची की मौत हो गई।

वहीं इस घटना के बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static