OMG! ढाई साल के बच्चे ने सांप को मुँह में चबाकर उतारा मौत के घाट, लोग हैरान
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 04:05 PM (IST)

फर्रुखाबाद: रोमांच और रहस्य से भरे इस दुनिया को समझ पाना बहुत मुश्किल है। यहाँ क्या से क्या हो जाये कुछ भी कहा नहीं जा सकता। फर्रुखाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक बच्चे के काटने से साँप की मौत हो गयी है। खेल खेल में बच्चे ने सांप को मुँह में पकड़ लिया और अपने दांतों से चबा डाला जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी खबर बालक की दादी को हुई तो उन्होंने तत्काल बालक का इलाज कराया और अब बालक पूर्णतः स्वस्थ है। मामले की जानकारी होने पर लोग हैरान हो गए।
आँगन में खेल रहा था बच्चा तभी आ गया सांप
पूरा मामला फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का है। मदनापुर गांव के रहने वाले दिनेश का ढाई साल का बच्चा अक्षय घर के आँगन में खेल रहा था। तभी आँगन में कहीं से एक सांप का बच्चा अक्षय के पास आ गया। अक्षय उसके साथ भी खेलने लगा। खेल-खेल में अक्षय ने सांप को मुँह में पकड़ लिया और अपने दांतों से चबा डाला। इससे सांप लहुलूहान हो गया।
सांप ने मौके पर तोड़ा दम
जब अक्षय की दादी सुनीता ने बच्चे सांप को चबाते हुए देखा तो उसने उसके मुँह से सांप के बच्चे को निकला। सांप को गहरा घाव लगा और उसने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्चे अक्षय की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में दादी जिला अस्पताल लोहिया लेकर पहुंची और अक्षय का इलाज करवाया। अब बालक पूर्णतः स्वस्थ है।
नाती अक्षय ने सांप को मुंह से चबा लिया जिससे उसकी मौत हो गईः दादी
दादी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अक्षय मेरा नाती है जिसने सांप को मुंह से चबा लिया जिससे सांप की मौत हो गई। बच्चे के ईलाज के लिए लेकर आए हैं अब बच्चा ठीक है। पहली बार एसा हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप