बुलंदशहर: राम मंदिर निर्माण की फर्जी रसीद छपवाने वाले दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 07:30 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर निर्माण के लिए इक्कठा करने के उद्देश्य फर्जी रसीदें छपवाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही प्रिंटिंग प्रेस मालिक फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि बुधवार की रात में खुर्जा के एक व्यक्ति ने खुर्जा नगर कोतवाली को सूचना दी कि मोहल्ला मदार गेट खुर्जा स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस से उसके पास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से छपी रसीदें बाइंडिंग के लिए आई है जिनकी माध्यम से श्री अयोध्या जी में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर के लिए चंदा इक्कठा किया जाना प्रस्तावित है ।

उन्होंन बताया शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारकर वहां से रसीदें बरामद की और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। छानबीन में यह तथ्य सामने आया कि इन रसीदों को ग्राम एदलपुर धीमरी निवासी दीपक ठाकुर और उसके रिश्तेदार ग्राम बोहरा वास निवासी राहुल ने छपवाया है। पुलिस ने प्रिटिंग प्रेस मालिक इकलाख के, विरुद्ध सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दीपक ठाकुर और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

Content Writer

Ramkesh