डेढ़ साल से गैरहाजिर दो डॉक्टरों पर गिरी गाज, CMS ने किया सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 05:27 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को पिछले डेढ़ साल से बिना सूचना के गैरहाजिर रहने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ एके शर्मा ने शनिवार को बताया कि अस्पताल के दो चिकित्सक डा डीपी सिंह व डॉ सतेंद्र कौशल बिना किसी सूचना के लगभग डेढ़ साल से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने दोनों चिकित्सकों को कई बार पत्र लिखा गया था, इसके बाद भी ये ड्यूटी पर नहीं आये। इसे विभागीय काम में लापरवाही मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दे दिये हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल करते हुए निलंबन कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। गौरतलब है कि गत बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी अलंकृता सिंह को भी लंबे समय से बिना पूर्व सूचना के विदेश जाने और ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में योगी सरकार ने निलंबित कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static