UP: दो बुजुर्गों ने नहर में कूदकर आत्महत्या की

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 02:49 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में दो विभिन्न घटनाओं में दो बुजुर्गों ने कथित तौर पर गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अपनी बीमारी से परेशान ब्रह्म सिंह नाम के 70 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार शाम भोपा गांव में नहर में छलांग लगा दी।

उन्होंने कहा कि एक अन्य घटना में भोकरहेड़ी गांव में एक महिला ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। महिला की पहचान 65 वर्षीय प्रेमवती के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि उसका शव बरामद कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Ajay kumar