जौनपुर: लेनदेन को लेकर 2 गुटों में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 2 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 03:11 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र के मिरशादपुर गांव के पास पैसे के लेनेदेन को लेकर 2 पक्षों में हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में 5 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना के पीछे पैसे के लेन देन का विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा क्षेत्र के बरचैली गांव के प्रधान अशोक यादव के चचेरे भाई अखिलेश यादव और जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र के रूपचंद्रपुर गांव के अविनाश सिंह कोयले का व्यापार करते थे। इन दोनों में पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार रात पौने 9 बजे अखिलेश यादव, विरेन्द्र प्रताप यादव ,अतुल यादव और राहुल यादव एक स्कार्पियो गाड़ी से बदलापुर से धनियांमऊ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में मिरशादपुर गांव के पास एक स्कार्पियों और सफारी गाड़ी में सवार लोग ने अखिलेश की गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो दोनों तरफ से धुवांधार फायरिंग शुरू हो गई।

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर चल रहे वाहनों के लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भाग निकले। इस वारदात में अखिलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। गोली से घायल अविनाश सिंह की मृत्यु इलाहाबाद में इलाज के दौरान हो गई। विरेन्द्र प्रताप और अतुल यादव बुरी तरह से घायल हो गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अखिलेश यादव के परिजनों ने विशाल सिंह, सनी सिंह, मनोज सिंह, मनीष सिंह, भूपेष सिंह समेत पांच अन्य लोगो के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 341, 302, 307 आईपीसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

Punjab Kesari