प्रतीक्षा सूची में डाले गए खनन घोटाले में लिप्त दो IAS अधिकारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 11:51 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर में खनन घोटाले में लिप्त दो आईएएस अधिकारियों को प्रतीक्षारत कर दिया है। सीबीआई ने खनन घोटाले के सिलसिले में अधिकारियों के आवास पर छापेमारी करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद सरकार ने अजय कुमार सिंह और पवन कुमार को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया।

सीबीआई ने सहारनपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी अजय कुमार के आवास और व्यवसायिक प्लाट पर छापेमारी कर 15 लाख रुपये और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे। दोनों अधिकारी सहारनपुर के डीएम रहते हुए वर्ष 2012 से 2015 के बीच खान घोटाले में लिप्त रहे हैं। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय भी इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ करेगा।

इनपर भी दर्ज हो चुकी है एफआईआर
बता दें कि, खनन घोटाले में इन अधिकारियों के अलावा आईएएस बी चंद्रकला, अभय कुमार सिंह, विवेक, देवी शरण उपाध्याय, संतोष कुमार राय और जीवेश नंदन के खिलाफ भी सीबीआई एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

Deepika Rajput