UP चुनाव आयोग पहुंचा सपा का दो सदस्यीय दल, 12 प्रत्याशियों का नामांकन न होने का दर्ज कराया शिकायत

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 08:36 PM (IST)

लखनऊ/मैनपुरीः उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया के बीच इलेक्शन की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सभी दल अपने प्रत्याशियों को मजबूत करने में लगे हुए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। आयुक्त कार्यालय पहुंचे सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामांकन न किये जाने की शिकायत को लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी उदयवीर सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे। दरअसल समाजवादी पार्टी के 12 प्रत्याशियों का आज नामांकन नहीं होने दिया गया। जिसकी शिकायत करने समाजवादी पार्टी का 2 सदस्यीय दल राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचा व अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सपा का आरोप है कि गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, चित्रकूट, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, ललितपुर, गाजियाबाद, भदोही, हमीरपुर, मऊ में नामांकन  करने से रोका गया। 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi