मर रही इंसानियतः कालीन निर्यातक ने दो बंदरों को मारी गोली, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 11:37 AM (IST)

भदोही: इंसान की पहचान है इंसानियत मगर यदि यही मर जाए तो कैसा...मानव और कैसी मानवता। उत्तर प्रदेश भदोही शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत फत्तूपुर में शनिवार को दो बंदरों को मारने के आरोप में पुलिस ने दो कालीन निर्यातकों को गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में वन विभाग के रेंजर रिचेश कुमार मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मिश्रा ने कहा कि स्‍टेशन रोड के फत्तूपुर स्थित ईस्‍टर्न कार्पेट्स में आज दो बंदरों की गोली मारने की सूचना पर फर्म के मालिक बुलंद अंसारी और उसके सगे भाई मोहसिन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्‍होंने बताया कि प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार देर शाम को एक बंदर की गोली मारी गई जिससे उसकी मौत हो गई थी, आज उसके अवशेष के पास आए दूसरे बंदर को भी कालीन निर्यातक ने गोली मार दी। मिश्रा ने बताया कि इस पूरे घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi