UP में बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन से डीजे छूते ही लगा करंट, दो कांवड़िये ट्रॉली से गिरे, पहिए से कुचलकर मौत; कई झुलसे, मच गई अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 12:20 PM (IST)

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्राली पर रखे डीजे के बिजली के तार से छू जाने के कारण वाहन में उतरे करंट की चपेट में आकर नीचे गिरे दो लोगों की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि थाना परौर क्षेत्र के कुंडलिया गांव के लोगों ने बदायूं के कछला गंगा नदी से जल लाकर पटना मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली बुक की थी। उस पर डीजे लगाकर उसे तैयार किया गया था। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात ट्रैक्टर ट्राली को चालक अपने घर पर खड़ा करने के लिए ले जा रहा था। तभी बिजली का तार ट्राली के ऊपर लगे डीजे से छू गया जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली में करंट फैल गया। करंट लगने से चालक सुखबीर (30) तथा जसवीर (16) वाहन से गिर गए और ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। द्विवेदी ने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static