कार की जोरदार टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, दारोगा और हेड कांस्टेबल की मौके पर दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 12:30 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दारोगा और हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात ढाबे से खाना खाकर लौट रहे बाइक सवार दारोगा और हेड कांस्टेबल लग्जरी कार से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। हादसे में दारोगा और हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने बताया कि अमरोहा जिले के गांव मुनव्वरपुर, थाना नौगवां सादात निवासी दारोगा राजवीर सिंह फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात थे। देर रात वह हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार, निवासी गांव कालीजर, थाना अलीगंज, जिला एटा के साथ ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक थाने से 100 मीटर पहले पहुंची तो वे उल्टी दिशा की ओर मुड़ गए। इसी दौरान बरेली की तरफ से जा रही ऑडी कार ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में दारोगा व हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर एसपी देहात एवं सीओ भी पहुंच गए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। बरेली के डीआईजी आर के पांडेय ने बताया कि कार को चालक आनंद शर्मा चला रहा था। कार कैनविज के मालिक कन्हैया गुलाटी की है। कार में परिवार के सदस्य भी सवार थे। इस संबंध में थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Anil Kapoor