रिश्वत लेते पकड़े गए 2 रेलवे अधिकारी, विभाग ने किया ससपेंड

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 03:40 PM (IST)

प्रयागराजः प्रयागराज में रिश्वत लेने के आरोप में दो रेल अधिकारियों को रेलवे विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। सीबीआई टीम ने डीआरएम ऑफिस में तैनात सीनियर डीएसटीई सिगनलिंग नीरज पुरी गोस्वामी और पीके सिंह को रेलवे कांट्रेक्टर सेे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

बता दें कि प्रोडक्शन मैनेजर अवधेश मिश्रा की शिकायत पर सीबीआई लखनऊ की टीम ने जाल बिछाकर दोनों अधिकारियों को 10 लाख रुपए कैश लेते हुए पकड़ा था। जिसके बाद दोनों अधिकारियों की केबिन में घंटों छानबीन चली। दस्तावेजों की पड़ताल हुई और 10 मार्च की सुबह सीबीआई टीम दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई।

डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ ने कार्रवाई की संस्तुति रेलवे बोर्ड और जीएम एनसीईआरटी ने की और 48 घंटे से अधिक समय तक सीबीआई की रात में होने कारण जीएम एनसीआर राजीव चौधरी ने निलंबन का आदेश जारी किया।

Tamanna Bhardwaj