एंटी रोमियो स्क्वॉड की उड़ रही धज्जियां, शोहदों के डर से 2 बहनों ने छोड़ा स्कूल जाना

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 11:12 AM (IST)

बाराबंकीः सत्ता पर काबिज होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया था, लेकिन मनचले सरकार के इस अभियान को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बाराबंकी का है। जहां शोहदों के आतंक से परेशान 2 सगी बहनों ने स्कूल ना जाने का फैसला किया है।

मामला रामनगर इलाके के पुरैना गांव का है। यहां गांव के ही 3 दबंग शोहदों ने 2 सगी बहनों का जीना मुहाल कर रखा है। तीनों शोहदे स्कूल जाते समय रास्ते में दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ करते हैं और अश्लील कमेंट करते हैं। शोहदों की हरकतों का विरोध करने पर तीनों शोहदों ने लड़कियों के पिता की भी पिटाई कर डाली।

जिसके बाद सहमी छात्राएं अपने पिता को साथ लिए थाने से लेकर एसपी तक मामले की शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन शोहदों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई करना तो दूर पीड़ित छात्राओं की एफआईआर तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। पुलिस के नकारेपन से हताश दोनों बहनों ने पिछले एक महीने से स्कूल जाना छोड़ दिया है और घर में ही कैद होकर रह गई हैं।  
 

Tamanna Bhardwaj