शौच के लिए निकली थी दो बहनें, 5 दरिंदों ने बारी-बारी से किया रेप...गांव के निकले सभी आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 07:09 PM (IST)

Barabanki: बाराबंकी के असन्द्रा थाना क्षेत्र के एक गांव से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार की दो बहनों से शौच के लिए घर से बाहर निकलते वक्त गांव के ही लोगों पर  सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है, पीड़िता के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने कुल 19 लोगों के खिलाफ गभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विस्तार से जानिए पूरा मामला
पीड़िता की दी गई तहरीर के मुताबिक वारदात सोमवार 3 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे की है, बताया जा रहा है कि पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ शौच के लिए घर से बाहर जा रही थीं, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के पांच लोग- मायाराम, रामपाल, जशकरन, बलकरन और छंगू ने उन्हें पकड़ लिया।

बता दें कि आरोप है कि इन पांचों ने पीड़िता और उसकी बहन के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न किया, पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उनके गुप्तांगों पर चोट पहुंचाई जिससे खून बहने लगा, चीख-पुकार सुनकर मां देवी ने शोर मचाया, जिसके बाद दूसरे सदस्य हरिकरण, शिवकरण, हरिशंकर उर्फ छंगू, शिवशंकर, विजय शंकर, मंजू, अंजू, स्वाति, मायावती, अन्नू उर्फ अंकिता, नीलम, रेखू, दयाराम और अयोध्या प्रसाद मौके पर पहुंच गए,आरोप है कि इन सभी ने मिलकर लाठी-डंडों, लात-घूसों और बांकों से तीनों महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की और उनके साथ लूटपाट की।

पीड़िता ने 112 पर किया  कॉल
मारपीट के दौरान पीड़िता ने साहस दिखाते हुए यूपी 112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को बचाया, पीड़िता का आरोप है कि शुरुआती दौर में पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की, उनका कहना है कि थाना अध्यक्ष ने दुष्कर्म का आरोप हटाकर तहरीर देने का दबाव बनाया और चेतावनी दी कि यदि दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया, असन्द्रा थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर कुल 19 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, पुलिस ने पीड़िताओं की डॉक्टरी जांच कराई और आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static