पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, सोने के 400 ग्राम पाउडर से साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 10:05 AM (IST)

बरेली: पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने का 400 ग्राम पाउडर बरामद किया है जिसे वे जूतों में छिपाकर मुंबई ले जा रहे थे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि रामपुर के टांडा थाना अंतर्गत राहूपुरा निवासी आमिर सुहैल और हाजीपुर निवासी जुनैद सोने का 400 ग्राम पाउडर जूते की तली में छिपाकर दुबई से दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी दिल्ली से वे मंगलवार को बरेली पहुंचे जहां से वे मुंबई रवाना होने वाले थे। 

पुलिस ने बताया कि संदेह होने पर दोनों की सघन तलाशी ली गई और उनके जूतों से सोने का करीब 400 ग्राम पाउडर बरामद हुआ। अधिकारियों ने कहा कि दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरकीब से सोना पाउडर लाया गया उससे प्रतीत होता कि दोनों आरोपी पेशेवर तस्कर हैं तथा उनके पूरे गिरोह की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्हें मुंबई में आसिम नाम के व्यक्ति को सोने का पाउडर पहुंचाना था, ताकि इससे सोने के बिस्कुट बनाकर बेचे जा सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static