MLC चुनाव: सपा के दो प्रत्याशियों के पर्चे खारिज, BJP उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 06:01 PM (IST)

एटा: जिले में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र में MLC चुनाव में सपा के दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द  हो गया है। सपा से प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में रिटर्निंग अधिकारी डीएम अंकित अग्रवाल को अपने नामांकन पत्र जमा किए। वहीं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किए। जांच के बाद सपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में कमी बताते हुए पचे को खारिज कर दिया। जिसके बाद सपा समर्थकों ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सपा का आरोप है कि सत्ता के दबाव में प्रत्याशियों का पर्चा खारिज किया गया है। सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर दो दिन का समय बढ़ाए जाने की मांग की है।



बता दें कि सपा प्रत्याशी के नामांकन के रद्द होने से अब भाजपा प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की सम्भावना है। गौरतलब है कि  नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव के साथ BJP लोगों ने मारपीट भी की थी। सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। सपा का आरोप है कि यूपी में सत्ता के संरक्षण में लोकतंत्र को कुचला जा रहा। चुनाव आयोग संज्ञान ले और कार्रवाई करे। 

Content Writer

Ramkesh