mathura news: मथुरा रेलवे स्टेशन से दो साल की बच्ची गायब, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 03:27 PM (IST)

मथुरा: mathura news जिले के रेलवे स्टेशन से दो साल की बच्ची संदिग्ध हालात में लापता हो गयी। इस संबंध में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस के अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया, ‘‘राजस्थान के भरतपुर से रोजगार की तलाश में पंजाब स्थित बठिंडा जाने के लिये छह जनवरी को फूलवती नामक महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची थी। महिला व उसके परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर शराब पीने के बाद आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा किया। इसी दौरान उसकी दो साल की बच्ची कहीं गायब हो गई।''

उन्होंने बताया कि महिला के परिजन बठिंडा चले गए, लेकिन वह नहीं गई। उन्होंने कहा, ‘‘अगले दिन फूलवती यह सोचकर अपने घर भरतपुर चली गई कि शायद परिवार के अन्य सदस्य उसकी बेटी को अपने साथ ले गए होंगे, लेकिन वहां भी बच्ची नहीं मिली। इसके बाद उसने बीते रविवार को मथुरा पहुंचकर अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।'

अहमद ने बताया कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद फूलवती के परिजन को बठिंडा से वापस बुलाया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बच्ची की तस्वीर निकलवाकर उसका पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस की विशेष टीम बनाकर मथुरा तथा भरतपुर में नए सिरे से पड़ताल की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अभी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:- World Hindi Day: CM योगी ने प्रदेशवासियों को विश्व हिन्दी दिवस की दी बधाई, कहा- हिंदी संपूर्ण भारत को जोड़ने वाली पावन भाषा-सेतु है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, उन्होंने कहा कि हिंदी मात्र बोल-चाल की माध्यम नहीं है, अपितु यह संपूर्ण भारत को जोड़ने वाली पावन भाषा-सेतु है। यह भारत को एकात्मता में पिरोती है। उन्होंने ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आइए, दैनिक जीवन-व्यवहार में हिंदी भाषा के प्रयोग हेतु संकल्पित हों।

Content Writer

Ramkesh