सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा SP कार्यालय के बाहर परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 05:49 PM (IST)

Kanpur Dehat, (अंबरीश त्रिपाठी): थाना शिवली के अंतर्गत सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली से नाराज हो कर सैकड़ो ग्रामीणों ने एसपी आफिस के बाहर शव को रख लापरवाह पुलिस के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर हंगामा किया। वहीं हंगामा कर रहे ग्रामीणों को सीओ अकबरपुर ने निष्पक्ष जांच करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर कहीं ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा सका।
PunjabKesari
पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के मकरंदपुर गांव के पास रूरा से शिवराजपुर जा रहे बाइक सवार अवधेश और अनुज को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए मृतक के परिजन को जानकारी दी। नाराज मृतक के परिजन दोनों शवों को लेकर माती मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंच गए और एसपी कार्यालय के बाहर दोनों शव को रख कर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं एसपी कार्यालय के बाहर हो रहे हंगामे की जानकारी होते ही मौके पर सीओ अकबरपुर पहुंच गए और लोगों को शांत करते हुए निष्पक्ष जांच करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर कहीं ग्रामीण शांत हुए।
PunjabKesari
जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई: CO
वहीं पूरे मामले को लेकर अरुण कुमार क्षेत्राधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। दोनों ही रिश्तेदार हैं। मृतक के परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static