Prayagraj News: संगम में स्नान करने आए दो युवक डूबे, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 06:18 PM (IST)

Prayagraj News:  मध्य प्रदेश के सतना जिले से संगम स्नान के लिए सोमवार को यहां आए दो युवक संगम में गहरे पाने में चले जाने से डूब गए और उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। दारागंज कोतवाली के थानाप्रभारी आशीष भदौरिया ने बताया कि मध्य प्रदेश के सतना से श्रद्धालुओं का एक समूह संगम स्नान के लिए यहां आया था तथा नहाने के दौरान अमन, गोविंद और आदित्य वाटर बैरिकेडिंग पार करके आगे बढ़ गए। उन्होंने कहा कि जल पुलिस के गोताखोरों ने अमन को डूबने से बचा लिया, लेकिन गोविंद (18) और आदित्य (19) का कुछ पता नहीं चला। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य में लगाया गया है। हालांकि अभी तक दोनो युवक का कही पर पता नहीं चल सकता है।

ये भी पढ़ें:- बलिया में बड़ा हादसा, गंगा नदी में नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

​बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले (Ballia News) के माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों और नाविकों ने 12 से ज्यादा लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अपनी टीम के साथ बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि नाव में लगभग 35 लोग सवार थे। ​

Content Writer

Ramkesh