उ.प्र. में अपराधियों और पुलिस के गठजोड़ की खुली कलई: रालोद

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 08:47 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने उत्तर प्रदेश में हो रही घटनाओं को सरकार पर बदनुमा दाग बताते हुए कहा कि कानपुर की घटना से स्पष्ठ हो गया है कि अपराधियों और पुलिस के बीच गठजोड़ है।       

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि कानपुर में अपहृत युवक संजीत यादव की हत्या को सरकार और पुलिस पर बदनुमा दाग बताया। उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत युवक की निर्मम हत्या बहुत दुखद है। गाजियाबाद में विक्रम जोशी की हत्या के बाद यह कानपुर की घटना, जिसमें पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पैसे भी दिलवाए और उसकी हत्या भी हो गई। इससे अपराधियों और पुलिस के गठजोड़ की कलई खुल गई।

दुबे ने कहा कि इस घटना से आम जनजीवन की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। सुरक्षा का उत्तरदायित्व निभाने वाली पुलिस ही कही अपराधियों से सांठगांठ की भूमिका में नजर आती है, तो कहीं रक्षक के बजाय भक्षक बन जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक युवक के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ फिरौती की रकम भी वापस दिलाने की मांग की है। 

 

Ajay kumar