उ.प्र. में संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर घटकर रह गयी है 0.6 प्रतिशत: योगी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 08:19 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में मरीजों के उपचार में आधुनिकतम तकनीकी का प्रयोग कर मृत्यु दर में कमी लाने प्रयास किया जा रहा है। अगस्त में कोविड संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर घट कर 0.6 प्रतिशत रह गई है, जबकि सकल मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है।

योगी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मरीजों के उपचार में आधुनिकतम तकनीकी का प्रयोग कर मृत्यु दर में कमी लाने प्रयास किया जा रहा है। अगस्त माह में कोविड संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर घट कर 0.6 प्रतिशत रह गई है, जबकि सकल मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 1,31,763 पॉजिटिव केसेज सामने आये हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 48,998 है, जबकि पूर्ण उपचारित मरीजों की संख्या 80,589 है। होम आइसोलेशन में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 20,818 है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेण्टर स्थापित कर कोविड-19 प्रबन्धन की समस्त कारर्वाई संचालित की जा रही है। प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों, सरकारी कार्यालयों व उद्योगों में 61,775 कोविड हेल्प-डेस्क की स्थापना की गई है।      

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक से 15 जुलाई के मध्य 80 हजार से अधिक टीमों के माध्यम से विशेष कोविड-19 सर्विलांस अभियान चलाया गया। इस दौरान 20.88 करोड़ व्यक्तियों का सर्वेक्षण करते हुए 1,80,007 लक्षण युक्त व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर कोविड की जाँच कराई गई। प्रदेश में स्थापित समस्त कोविड हैल्प डेस्क पर एवं सर्विलांस टीमों को कुल 1,11,424 ऑक्सीमीटर एवं 1,14,125 इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि निरन्तर सर्विलांस के लिये 70,000 से अधिक टीमों का गठन कर क्रियाशील किया गया तथा अब तक 8.30 करोड़ व्यक्तियों को बचाव के उपाय में संवेदीकृत किया गया तथा 85 हजार लक्षण ग्रस्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी टेस्टिंग की कारर्वाई की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लेवल-1 के 1,23,460, लेवल-2 के 15,812 एवं लेवल-3 के 12,490 बेड स्थापित किए गए हैं। इनमें से 4,000 के ऊपर बेड पर आई0सी0यू0 की सुविधा उपलब्ध है। इसे अगस्त माह के अन्त तक बढ़ाकर 8,000 हजार तक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Ajay kumar