CCTV की निगरानी में फरवरी से शुरु होगी UP बोर्ड की परीक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 6 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कराने के तैयारियां शुरु हो गई है। बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए टेन्टिटिव कार्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए है।

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं को जल्दी शुरू कराने के साथ ही जल्द खत्म कराने की भी तैयारी है। यह परीक्षाएं करीब सवा महीना चलती हैं जिन्हें इस साल एक महीने के अंदर ही पूरा कराने की तैयारी है।

इसके अलावा एक बड़ा बदलाव परीक्षा केंद्रों की संख्या कम करने में भी होगा। इससे पहले बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 11,413 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं इस साल इनकी संख्या में 25 फीसदी या इससे भी अधिक कटौती की जा सकती है।