एक दिन के लिए टला उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा, अब 16 को करेंगे रामलला के दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 10:18 AM (IST)

 

अयोध्याः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी के सभी 18 लोकसभा सदस्यों के साथ संसद का आगामी सत्र शुरू होने से पहले अयोध्या की यात्रा करेंगे। उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना के सभी विजयी सांसद 15 जून को अयोध्या आने वाले थे, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।

राज्य सभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उद्धव ठाकरे 16 जून को अपने नवनिर्वाचित सभी 18 सांसदों को लेकर अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वे रामलला का दर्शन करेंगे। दर्शन के उपरांत वे महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव समारोह में भी शरीक हो सकते हैं।

बता दें कि, ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में अयोध्या की यात्रा की थी और लोकसभा चुनाव से पहले विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की मांग की थी। उस वक्त शिवसेना का अपने सहयोगी दल बीजेपी के साथ तनावपूर्ण संबंध था। बाद में, शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया, लेकिन कहा कि उसके लिए राम मंदिर एक अहम मुद्दा है।

Deepika Rajput