उद्धव ठाकरे को किसी खास धार्म की गतिविधि को बढ़ावा देने से बचना चाहिएः मेमन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 07:50 PM (IST)

मुंबई/अयोध्याः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद मजीद मेमन ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि उन्हें "किसी खास धार्म की गतिविधि" को बढ़ावा देने से बचना चाहिए।

बहरहाल, राकांपा ने तुरंत उनकी टिप्पणी से दूरी बना ली। मेमन ने ट्वीट किया, "राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित लोगों में उद्धव ठाकरे भी हैं। वह कोविड-19 की वजह से लागू पाबंदियों का सम्मान करते हुए अपनी निजी हैसियत से उसमें हिस्सा ले सकते हैं। एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के मुखिया को किसी खास धर्म की गतिविधि को बढ़ावा देने से बचना चाहिए।"

 

 

Author

Moulshree Tripathi