UGC NET December 2025 Exam Date Out: 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी परीक्षा, CBT मोड में होगा आयोजन

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:12 PM (IST)

यूपी डेस्क: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2025 परीक्षा की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in या nta.ac.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET December 2025 Exam Dates and Pattern
यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में दो पेपर (Paper 1 और Paper 2) होंगे — दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे।

कुल प्रश्न: 150

कुल अंक: 300

अवधि: 3 घंटे (दोनों पेपर लगातार होंगे, बीच में कोई ब्रेक नहीं)

 पंजीकरण और आवेदन की अंतिम तिथि
UGC NET दिसंबर 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 7 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। फॉर्म में किसी त्रुटि को ठीक करने के लिए 10 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी।

 आवेदन शुल्क

सामान्य (UR): ₹1150

OBC-NCL / EWS: ₹600

SC / ST / PwD / तृतीय लिंग: ₹325

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। मांगी गई जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static