ब्रिटेन के मंत्री का ऐलान- डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मेडिकल के क्षेत्र में प्रदेश में निवेश करेगा UK

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 06:36 PM (IST)

लखनऊ  : रविवार का दिन उत्तर प्रदेश का दिन खास रहा। आज ब्रिटेन के डिफेंस प्रोक्योरमेंट मिनिस्टर एलेक्स चॉक केसी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मेडिकल के क्षेत्र में निवेश करेगा। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस-23) के अंतिम दिन यूनाइटेड किंगडम पाटर्नर कंट्री डिफेंस सेशन में चाक ने कहा कि जीआईएस-23 में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। उत्तर प्रदेश की इस महान धरती पर खड़े होकर पूरे विश्व को निवेश के लिए न्योता देना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं राइस बास्केट के तौर पर मशहूर इस प्रदेश के इस कार्यक्रम के हम सब साक्षी बने यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। यूके उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मेडिकल के क्षेत्र में बड़ा निवेश करेगा।

PunjabKesari

UK की 6 कंपनियों से निवेश मिले
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूके ने पाटर्नर कंट्री के रूप में जीआईएस में जो अपना योगदान दिया है उससे न केवल डिफेंस एयरोस्पेस की फील्ड में बल्कि फूड प्रोसेसिंग के फील्ड में इसे बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार से उन्हे पूरा सहयोग प्राप्त होगा। उन्होने यूके डेलिगेशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाला हर निवेश न केवल सुरक्षित होगा बल्कि निवेशक के लिए भी फलदाई बनाने में राज्य सरकार अपनी पॉलिसी के तहत भरपूर मदद करेगी। इस दौरान सेशन में यूके की छह कंपनियों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। 

PunjabKesari

सक्षम उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण
चॉक ने कहा कि हम प्रदेश में विशेष तौर पर डिफेंस सेक्टर में अपनी साझेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तर प्रदेश भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में मेक इन इंडिया मुहिम के तहत वृहद स्तर पर अपनी भूमिका निभा रहा है और इस भूमिका में हमारा योगदान निवेश के साथ ही स्ट्रैटेजिकल व टैक्टिकल वेपनरी के निर्माण समेत कई क्षेत्रों में होगा। इससे उत्तर प्रदेश भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। साथ ही वैश्विक परिद्दश्य में एक्सपोटर् के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश धाक जमाने में सक्षम होगा। सक्षम उत्तर प्रदेश न केवल भारत एशिया पैसिफिक रीजन बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है और इसी कारण से दुनिया आशा और उम्मीद के साथ उत्तर प्रदेश के सुनहरे भविष्य की परिकल्पना को साकार होते देखने का साक्षी बननेे के लिए तत्पर है।

PunjabKesari

 

कंट्री पाटर्नर के रूप में UK का योगदान अतुलनीय
मुख्यमंत्री ने यूके सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीआईएस-23 को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाने में यूके की पाटर्नर कंट्री के रूप में सहभागिता और योगदान हमारे लिए अनुकरणीय है। प्रदेश को विकास की नई उड़ान देने के लिए जिन 25 सेक्टर्स पर फोकस किया गया है उनमें डिफेंस एंव एयरोस्पेस पहली प्राथमिकता पर है, जिसे तेजी के साथ विकास के पथ पर हम भारत सरकार के साथ मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने भी अपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को लेकर एक नीति जारी की है। जिसके अंतर्गत हम उन संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रदेश इस सेक्टर में हब के रूप में विकसित होकर उभरे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static