उमा भारती ने दिया ठाकरे को समर्थन, कहा- राम मंदिर पर सिर्फ BJP का अधिकार नहीं

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 12:37 PM (IST)

अयोध्‍याः राम मंदिर का मुद्दा दिन ब दिन गर्माता जा रहा है। साधु-संत भी अब इंतजार के मूड में नहीं हैं। वह लगातार केन्द्र सरकार पर अध्यादेश लाने का दबाव बना रहे हैं। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी राम मंदिर निर्माण के लिए पूरी तरह से मैदान में उतर गए हैं। बीते दिन उन्होंने अयोध्या में राम लला के दर्शन भी किए और सरकार को जल्द से जल्द मंदिर निर्माण करने की बात कही। इसी बीच अब बीजेपी की केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी उद्धव के सर्मथन में आ गई हैं। 

उमा भारती ने कहा कि उद्धव ठाकरे की इस कोशिश के लिए हम उनकी सराहना करते हैं। राम मंदिर पर सिर्फ बीजेपी का पेटेंट(अधिकार) नहीं है। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर बनवाने के लिए आजम खान और ओवैसी से भी मदद का आह्वान किया। 

बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटा आदित्य ठाकरे के साथ दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या आए थे। दूसरे दिन राम लला के दर्शन कर आरती की। यहां पहले से तय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण काे लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। 

Ruby