बीजेपी को एक और बड़ा झटका: उमा भारती ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 04:19 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर है। फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक उमा भारती ने चुनाव नहीं लड़ने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को खत लिखी थी। 

बता दें कि उमा भारती इस समय उत्तर प्रदेश के झांसी से सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी। जिसके बाद उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिली थी। उमा को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री बनाया गया था। गंगा को पूरी तरह से साफ करने के दावे पूरी नहीं कर पाईं तो उन्होंने इस पदल से इस्तीफा दे दिया। फिलहाल वह इस समय पेय जल मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। 

बीजेपी को झटका
गौरतलब है कि इससे पहले प्रयागराज के बीजेपी सांसद श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बीजेपी को अलविदा कह दिया और सपा का दामन थाम लिया। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के पीलीभीत सीट से चुनाव न लडऩे की बातें सामने आई हैं। 


 

Ajay kumar