बड़े भाई की चिता को अग्नि देकर वोट डालने पहुंचा ये शख्स, हर किसी ने किया जज्बे को सलाम

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 10:58 AM (IST)

जौनपुर/वाराणसीः लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान जारी हैं। इसी बीच जौनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया है। दरअसल, उमाशंकर सिंह बड़े भाई की चिता को अग्नि देकर सीधे वोट डालने पहुंचे।

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अपने बड़े भाई की चिता को अग्नि देकर उमाशंकर सिंह सीधे वोटिंग करने पहुंचे। जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र 73 के बरसठी विकास खंड के बूथ संख्या 282 पर मतदाता उमाशंकर ने वोट डाला। मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदाताओं ने उमाशंकर के लोकतंत्र के प्रति जज्बे को देखकर सलाम किया।

उल्लेखनीय है कि, छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करवाए जा रहे हैं। इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

 

 

Deepika Rajput