फर्जी दस्तावेज केस में उमर अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत – जब्त जमीन छुड़ाने के लिए मां के किए थे नकली साइन
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:56 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से जुड़ा एक बड़ा मामला अब सुर्खियों में है। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने उमर को जमानत दे दी है। यह जमानत उन्हें फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेज तैयार करने के एक केस में मिली है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उमर अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई जमीन को छुड़ाने के लिए अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश किए। इन दस्तावेजों में अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए गए थे। इस मामले में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था और वह इस समय जेल में बंद हैं। उमर ने अपनी जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
कोर्ट का फैसला
उमर की ओर से वकील उपेंद्र उपाध्याय ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा। मामला न्यायमूर्ति गौतम चौधरी की एकल पीठ के सामने पेश हुआ। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उमर को जमानत दे दी, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।