उमेश पाल हत्याकांड: बरेली जेल में रची गई साजिश...प्रयागराज में चलीं गोलियां और बम!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 01:30 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अब एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के कहने पर ही बरेली जेल (Bareilly Jail) में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई। इस जेल में अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद बंद है। जिसके बाद से एसटीएफ (STF) ने उन लोगों का डेटा खंगालना शुरू कर दिया है जो मुख्तार के भाई से बरेली जेल में मिलने आते थे। मुख्तार के भाई मंसूर की अतीक के भाई अशरफ और बेटे अली से बीते कुछ दिनों के दौरान जेल में हुई मुलाकात की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी अशरफ और अली से पूछताछ कर रहे हैं, वहीं तीन राज्यों में शूटरों की तलाश में छापामारी की जा रही है।


गुजरात की साबरमती जेल से अतीक अहमद ने रची थी साजिश
जानकारी के मुताबिक, बरेली जेल में अशरफ से मिलने के बाद शूटरों का नाम और पूरा प्लान तय हुआ था। एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने रची थी। एसटीएफ की शुरुआती पड़ताल में इसकी पुष्टि हुई है। सुराग मिले हैं कि मुख्तार के कुछ गुर्गे गुजरात जेल में बंद अतीक के संपर्क में थे। आशंका है कि अतीक ने इन गुर्गों के जरिए अपने भरोसेमंद गुड्डू मुस्लिम और गुलाम से उमेश पाल को ठिकाने लगाने को कहा था। इसके बाद दोनों ने स्थानीय युवकों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया।

एनकाउंटर में ढेर अरबाज का अतीक अहमद से गहरा नाता
बरेली जेल में बाहुबली अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ को जिस बैरक में रखा गया है, वहां हाई अलर्ट रखा गया है। इस घटना के बाद से सुरक्षा को भी बदला जा चुका है। वहीं एसटीएफ ने भी बरेली में डेरा डाला हुआ है। इसके अलावा कई अन्य सुरक्षा एंजेसियों ने भी बरेली में तैनाती की है। इससे पहले सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ था। पुलिस ने धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर कर दिया। उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट
वहीं एक आरोपी के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल के परिजनों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार के एक्शन से मुझे इंसाफ मिलेगा। उधर, जैसे ही उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर हुआ सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इसे जुल्म करार दिया। वहीं सोमवार को STF की टीम ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से आरोपी सदाकत खान को हत्या की पूरी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जो भागने की फिराक में था। बहरहाल, प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस की कई टीमें और STF जगह-जगह दबिश दे रही हैं।

Content Writer

Mamta Yadav