Umeshpal Murder Case: शाइस्ता परवीन घोषित हुई माफिया, पुलिस ने FIR में लिखा- साथ रखती है शूटर
punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 09:58 AM (IST)

प्रयागराज (सैयद रजा): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिया घोषित कर दिया है। पुलिस ने शाइस्ता परवीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें पुलिस ने लिखा है कि शाइस्ता एक माफिया अपराधी है और अपने साथ शूटर रखती है। इस रिपोर्ट में पुलिस ने उमेशपाल शूटआउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है। वो भी शाइस्ता के साथ अभी तक फरार है।
बता दें कि, प्रयागराज के धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने 2 मई को अपने ही थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद के जिस दोस्त आतिन जफर के घर रुकी थी उसके घर में छापेमारी के बाद पुलिस ने यह FIR दर्ज की थी। 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए प्रयागराज आई शाइस्ता 16 अप्रैल को असद के दोस्त आतिन जफर के घर पर रुकी हुई थी। 2 मई को आतिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी तरफ से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफ आई आर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया गया है। इसमें यह भी लिखा गया है कि, शाइस्ता परवीन व उनके शूटरों को आतिन ने पनाह दी थी। सूत्रों के मुताबिक, अब जल्द ही शाइस्ता परवीन का नाम माफियाओं की सूची में भी डालने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav: आज बाराबंकी आएंगे CM योगी आदित्यनाथ, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
शाइस्ता 16 अप्रैल को आई थी प्रयागराज
अतीक अहमद की हत्या की जानकारी होने के बाद शाइस्ता परवीन 16 अप्रैल को प्रयागराज आई थी। शाइस्ता यहां खुल्दाबाद इलाके में अतीक अहमद के एक बेहद करीबी के घर पर रुकी हुई थी। अतीक को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किए जाने से पहले वो उसका आखिरी बार चेहरा देखना चाहती थी। शाइस्ता के साथ उमेश पाल शूटआउट केस का शूटर साबिर भी था। दोनों उस दिन कसारी मसारी कब्रिस्तान जाना चाहते थे ताकि वो अतीक अहमद के जनाजे में शामिल हो सके, लेकिन पुलिस के कड़े पहरे की वजह से ऐसा नहीं हो सका। इस बात की जानकारी पुलिस को असद के दोस्त आतिन जफर को हिरासत में लिए जाने के दौरान हुई।