सास की मौत का सदमा नहीं कर पाई बर्दाश: तेरहवीं के बाद 3 बच्चों संग बहू ने उठाया खौफनाक कदम, गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:40 PM (IST)

भदोही: जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के जद्दोपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। गांव की रहने वाली अन्नू देवी (35 वर्ष) ने अपने तीन बच्चों के साथ गांव के तालाब में छलांग लगा दी। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। अन्नू देवी हाल ही में मुंबई से अपने गांव लौटी थीं। वह अपनी सास चमेलिया देवी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए आई थीं। बताया जा रहा है कि सास की मौत के बाद वह गहरे सदमे में थीं और अक्सर रोते हुए कहती थीं, "अब किसके सहारे जियूंगी?"

 

चार बच्चों संग महिला ने तालाब में लगाई छलांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह वह अपनी बेटी दीक्षा (8), बेटे सूर्यांश (6) और छोटे बेटे दिव्यांश (3) को लेकर तालाब की ओर गईं और चारों ने तालाब में छलांग लगा दी। थोड़ी देर बाद दिव्यांश का शव पानी में उतराया मिला। बाकी दो बच्चों और अन्नू देवी की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

मानसिक अवसाद से जूझ  रही थी महिला
पुलिस और गोताखोरों की टीम तालाब में तलाशी अभियान चला रही है। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। थाना प्रभारी का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सही कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अन्नू देवी पारिवारिक तनाव और मानसिक अवसाद से जूझ रही थीं। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक और सन्नाटा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गहराई से जांच की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static