मैनपुरी उपचुनाव प्रचार के दौरान एक सुर में नजर आए चाचा- भतीजा, BJP सांसद आरके सिंह को CJM कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 07:28 AM (IST)

मैनपुरी : जैसे- जैसे मैनपुरी उपचुनाव नजदीक आ रहा है। उपचुनाव का प्रचार जोर शोर से बढ़ता जा रहा है। अपनी पत्नी को जिताने व पिता की विरासत बचाने के लिए चाहे चाचा शिवपाल को मनाना हो या सरकार पर तीखा से तीखा हमला करना सपा सुप्रीमो कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सोमवार को जसवंत नगर में प्रचार कर डिंपल के लिए वोट मांगा इस दौरान शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव व अखिलेश यादव ने भाजपा और सरकार पर जमकर हमला बोलने के साथ ही सपा प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीताने की अपील किया।  

मैनपुरी उपचुनाव: प्रचार के दौरान एक सुर में नजर आए चाचा- भतीजा,सरकार को जमकर घेरा
जैसे- जैसे मैनपुरी उपचुनाव नजदीक आ रहा है। उपचुनाव का प्रचार जोर शोर से बढ़ता जा रहा है। अपनी पत्नी को जिताने व पिता की विरासत बचाने के लिए चाहे चाचा शिवपाल को मनाना हो या सरकार पर तीखा से तीखा हमला करना सपा सुप्रीमो कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है।

BJP सांसद आरके सिंह पटेल समेत 18 लोगों के खिलाफ CJM कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा
भारतीय जनता पार्टी सांसद आरके सिंह पटेल समेत 18 लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। बता दें कि इन्हों वर्ष 2009 में बसपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी, पुतला फूंकने और ट्रेन रोककर विरोध...

आजम खां का राजनीतिक वर्चस्व हुआ खत्म, उपचुनाव में कोई नहीं पूछेगा: नवेद मियां
 रामपुर रियासत के वंशज अंतिम नवाब रजा अली खां के पौत्र नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने एक बार फिर आजम खान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आजम खां का राजनीतिक वर्चस्व अब खत्म हो चुका है, इस पूरे परिवार से लोग अब दूर भागने

उपचुनावः भाजपा के सामने रामपुर जीतने और खतौली बरकरार रखने की चुनौती
भाजपा के सामने उपचुनाव में रामपुर विधानसभा सीट जीतने और खतौली की सीट बरकरार रखने की चुनौती है। सपा का गढ़ रहे रामपुर लोकसभा के उपचुनाव में घनश्याम लोधी के जीतने से उत्साहित भाजपा इस बार रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव जीतने को आतुर है।

UP: 21 हजार सिपाहियों को मिलेगा प्रमोशन, जल्द ही बनेंगे हेड कांस्टेबल
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में 21 हजार से अधिक सिपाहियों के प्रमोशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय ने उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सिपाहियों का ब्योरा

4 महिलाओं ने लगाई अर्जी: भगवान आदि विश्वेश्वर और श्रृंगार गौरी केस की एक साथ हो सुनवाई, सुनवाई ने तय किया 30 नवंबर की तारीख
सोमवार को वाराणसी जिला कोर्ट में 4 महिलाओं ने अर्जी लगाकर गुजारीश की है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का कब्जा भगवान आदि विश्वेश्वर को सौंपने वाले मुकदमे को सिविल जज की कोर्ट से वाराणसी के जिला जज को ट्रांसफर कि जाए

मुख्यमंत्री हिंदू-मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं करते, सभी के लिए बराबर काम करते है : अश्मा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 नवंबर को स्टाफ नर्सों को लखनऊ के लोक भवन में नियुक्ति पत्र वितरण किया था। इनमें से नियुक्ति पाने वाली अलीगढ़ की अस्मा उरूज भी थी। जिनको खुद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों नियुक्ति पत्र दिया।

आजम खान को HC से नहीं मिली राहत, जौहर यूनिवर्सिटी से पुलिस बल हटाने की याचिका खारिज
प्रयागराजः मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (रामपुर) परिसर से पुलिस बल को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां की ओर से दाखिल की गई याचिका हाईकोर्ट ने खारिज....

ताजमहल में एक बार फिर पढ़ी गई नमाज, वीडियो आने के बाद हिंदूवादियों ने ASI के दफ्तर के बाहर दिया धरना... लगाए जय श्री राम के नारे
रविवार को एक बार फिर ताजमहल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। जिसके बाद विवादों को हवा लग गई है। रविवार को ताजमहल के अंदर एक आदमी के द्वारा ताजमहल के गार्डन  में नमाज पढ़ा जाने का वीडियो सामने आया।

मुठभेड़ में बिहार के दो बदमाश ढ़ेर, DGP DS चौहान बोले-  यूपी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पटना की जेल से भागे बिहार के दो अपराधियों को वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मार गिराया है। एनकाउंटर को लेकर डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ऑपरेशन...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static