नोएडा में डेंगू का बेकाबू कहर: 7 नए मरीज आए सामने, संख्या बढ़कर 558 हुई

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 02:10 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को डेंगू के 7 नए मामले सामने आए, जिससे डेंगू के मामले बढ़कर 558 हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि डेंगू के 36 मरीजों का अभी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 558 मरीज पाए गए हैं और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर है और इसकी रोकथाम तथा मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Content Writer

Umakant yadav