भीषण हादसाः पिकअप से टक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 7 की मौत 32 घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 08:30 AM (IST)

पीलीभीतः कहते हैं कि दुर्घटनाएं बिन बुलाई मेहमान की तरह होती है। वहीं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर खुटार हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गया। जिसमें 7 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हो गए हैं।

बता दें कि पीलीभीत के पुरानपुर इलाके में शनिवार सुबह तीन बजे बस और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई है। इस बात की जानकारी पीलीभीत के एसपी ने दी है। यह बस पूरनपुर खुटार हाईवे पर लखनऊ के केसरबाग डिपो की  थी, हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

वहीं सूचना पर एसपी जयप्रकाश समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं भीषण सड़क हादसे के शिकार लगों की हालत गंभीर होने पर लोगों को रेफर कर दिया गया है। एसपी जयप्रकाश ने बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static