Road Accident: डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल समेत 2 पुलिसकर्मियों की मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 06:07 PM (IST)

Ghaziabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में एक कार के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कार सवार दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस उपायुक्त (हिंडन पारीय) निमिष पाटिल ने सोमवार को बताया कि रविवार रात दिल्ली के विवेक विहार स्थित अपने घर जा रहे बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में जयओम शर्मा (35) और जगबीर राघव (36) तैनात थे। शर्मा दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे, जबकि राघव उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। उन्होंने बताया कि रास्ते में चौधरी का वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और उसकी गाड़ी एक डिवाइडर को तोड़कर सड़क की दूसरी ओर खड़ी दो कारों से जा टकराई।
पाटिल ने बताया कि इस हादसे में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। उन्होंने बताया कि कार चालक मनोज शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद से बिल्डर निखिल चौधरी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें....
- लापरवाही ने ली जानः तारकशी में छोड़े करंट से इकलौते बेटे की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार
ट्यूबवेल से फसल की सिंचाई करने के दौरान एक युवक खेत की तारकशी की चपेट में आ गया। मंकरंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने ट्यूबवेल मृतक सोमवीर। मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।