अनियंत्रित डीसीएम वाहन ने 4 लोगों को रौंदा, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 05:56 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मेरठ-करनाल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां मेरठ की ओर से आ रहे अनियंत्रित डीसीएम वाहन ने बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को रौंद डाला। इस हादसे में 2 महिलाओं और 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक मामला तहसील बुढाना के फुगाना के मेरठ करनाल हाईवे का है। जहां वृद्ध महिला रघुवीरी निवासी लाख बावड़ी, रेशू निवासी सिसौली माजरा व नरेंद्र पुत्र सूरजभान निवासी फुगाना और शनि पुत्र किरणपाल निवासी बड़ोत व अन्य क्षेत्र के गांव फुगाना गेट के सामने खड़े होकर बस का इंतज़ार कर रहे थे। वहीं मेरठ की ओर से आ रहे डीसीएम वाहन ने अनियंत्रित होकर बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को रौंद दिया। वहीं डीसीएम की चपेट में आने से 2 महिला और दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने डीसीएम के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 


 

Tamanna Bhardwaj