अखिलेश के राज में भीख मांगने को मजबूर खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2016 - 07:46 PM (IST)

लखनऊ(के.एम.शर्मा): युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राज में खिलाडिय़ों के हालात बदतर होते जा रहे हैं। यहां तक कि खिलाड़ी अपने खेलने के सामन की पूर्ति के लिए भीख मांगने पर मजबूर हैं। ताजा मामला अलीगढ़ के जिला स्टेडियम अहिल्याबाई होल्कर का है। यहां पर खिलाडिय़ों ने खेल के सामान की पूर्ति और जिम के लिए भीख मांगना शुरू कर दिया है। खिलाडिय़ों के अनुसार स्टेडियम में फुटबॉल और जिम के सामान की कोई व्यवस्था नहीं है। पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन और खेल अधिकारियों से इसकी मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
 
खिलाडिय़ों ने बताया कि अधिकारी बजट आने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते है, जबकि स्टेडियम में अन्य कार्य कराये जा रहे हैं। उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है। इसी के चलते सेंटर पॉइंट चौराहे पर खिलाडिय़ों ने एकत्रित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों को रोक-रोक कर खेल के सामान और जिम के लिए भीख मांगी। 
वीडियाे देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-www.kesari.tv/news/video/1451907516409