आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हों: मुख्य सचिव

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 05:47 PM (IST)

लखनऊः प्रदेश के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों को हर दशा में योजना के लाभार्थियों को भर्ती करने और उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ तैयार किया जाये।

मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय ने शुक्रवार को इस संदर्भ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में ये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सूचीबद्ध अस्पताल में आरोग्य मित्र के चयन और उन्हें नामित करने के बाद अब उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देने में तेजी लायी जाये। 

उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान भारत लाभार्थियों को भर्ती करने के लिये अलग वार्ड या बेड की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिया कि अस्पतालों, जिलाधिकारी कार्यालय, कचहरी, बस स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थलों पर जन सामान्य को योजना से सम्बन्धित बेहतर जानकारी उपलब्ध कराने के लिये होर्डिंग, बैनर आदि लगवाये जायें।

Tamanna Bhardwaj