केंद्रीय मंत्री ने CM योगी को बताया 'इन्फ्रास्ट्रक्चर मैन ऑफ इंडिया': कहा- यूपी जैसा काम पूरे भारत में कहीं नहीं हो रहा

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 12:30 AM (IST)

वाराणसी: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर मैन ऑफ इंडिया' हैं।       

गोयल ने शुक्रवार को कहा कि आज यूपी में जिस तेज गति से कार्य हो रहा है वैसा कार्य पूरे भारत में कहीं और देखने को नहीं मिलता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ आज विकास के प्रतीक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ काम कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में जिस तेजी के साथ फ्री वेज़, एक्सप्रेस वेज, डेडिकेटेड कॉरीडोर, इनलैंड वॉटर वेज़ और एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, वो अपने आप में एक मिसाल है। सीएम योगी जिस प्रकार से यूपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर को चार चांद लगा रहे हैं, उसके लिए यूपी ही नहीं पूरा देश उनका आभारी है।

Content Writer

Mamta Yadav