याेगी सरकार के इस फैसले का केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 03:08 PM (IST)

वाराणसी(विपिन मिश्रा)- केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में गौशाला खाेलने काे लेकर लिए गए फैसले का स्वागत किया है। मिश्र ने कहा कि कैदियाें और अंडर ट्रायल्स द्वारा गायों की सेवा करने से सकारात्मक वातावरण का निर्माण और सकारात्मक प्रवृत्ति बनेगी और आपराधिक मनोवृत्ति का विनाश होगा। 

वहीं यूपी में महिलाओं पर बढ़ते अपराध के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि सरकार किसी की भी रही हो घटनाएं होती रही हैं। फर्क बस इतना है कि किसी के सरकार में कुछ ज्यादा ताे किसी में कुछ कम। महत्वपूर्ण ये है कि अपराध हाे रहे हैं। हमारी सरकार इस तरह की घटनाआें काे राेकने के लिए ज्यादा जोर दे रही है। 

अयोध्या में राम मंदिर वाले स्थान पर नमाज पढ़ी जाए या नहीं काे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हाे रही है के सवाल पर कलराज मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई पर मुझे टिप्पणी नहीं करनी है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी फैसला दिया है कि गर्भगृह रामलला का है। मुझे विश्वास है कि फैसला सकारात्मक होना चाहिए। 


 

Ajay kumar