केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने डाला वोट, कहा- बीजेपी की भारी मतों से होगी विजय

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 11:47 AM (IST)

गोरखपुरः केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने अपनी पत्नी जानकी देवी के साथ गोरखपुर शहर स्थित सेंट एन्ड्रूज कालेज मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद शुक्ल ने पत्रकारों से कहा कि पूरे देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा विश्वास है और वह प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को स्वीकारते हुए उनके हर निर्णय के साथ है इसलिए लोग भाजपा की ओर देख रहे हैं। साथ ही दावा किया कि बीजेपी को भारी मतों से विजय प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पूर्व की सरकारों को देखा है और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की कानून व्यवस्था और विकास को देख रहे हैं, इसलिए न तो अखिलेश और न ही मायावती अब केवल भाजपा के विकास को संदेश। जनता मतदान करते समय अपना विवेक प्रयोग करेगी।  केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर तथा बिहार में अररिया संसदीय क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भारी मतों के अन्तराल से भाजपा जीत हासिल करेगी। इसके अलावा बिहार में भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है वहां भी भारी मतो से विजय प्राप्त होगी।

इसी तरह मुख्यरूप से इमामबाडा स्टेट के सज्जादा नशीन, अदनान फारूख अली शाह उर्फ मियां साहब, गोरखपुर के महापौर सीताराम जयसवाल,गोरखपुर शहर के विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल, बसपा, निषाद, पीस पार्टी के समर्थित सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद, भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ल, शहर काजी मुफ्ती मौलाना वली उल्लाह ने भी अपना-अपना वोट डाला। 

मियां साहब ने परिवार के साथ बिना जलपान के सुबह 7 बजे अपने मतदान का प्रयोग किया और कहा कि मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है और अपने मत का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।  गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से निकल रहे वोटर वेरीफाएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्सुकता दिखाई दे रही है और सभी मतदान करने के बाद आश्वस्त होना चाहते थे कि उनका मत सही प्रत्याशी को पड़ा है कि नहीं।