CAA: संजीव बालियान बोले- पश्चिमी UP की हिंसा में देवबंद की भूमिका की हो जांच

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 11:26 AM (IST)

 

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून प्रदर्शन के दौरान यूपी में जमकर बवाल हुआ। जिसके चलते योगी सरकार ने उपद्रवियों की सपंत्ति से भरपाई करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने सीएए के विरोध में हुई हिंसा पर देवबंद की भूमिका की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि 12 से 18 वर्ष के मदरसों के बच्चों का भीड़ में शामिल होना चिंता और जांच का विषय है।

उन्होंने सवाल किया कि आखिर किन लोगों ने बच्चों को हिंसा करने भेजा? किसके कहने पर ये बच्चे हिंसा के लिए आगे आए? इसलिए पश्चिमी यूपी में देवबंद का मदरसों से जुड़े होने की वजह से उनकी भूमिका की भी जांच हो जानी चाहिए। हालांकि बालियान ने यह भी कहा कि पकड़े गए नाबालिगों के साथ प्रशासन को नरमी से पेश आना चाहिए।
 

Tamanna Bhardwaj