केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले- उद्धव ठाकरे ने पुत्र मोह में आकर छोड़ा भाजपा का साथ

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 11:22 AM (IST)

आगराः केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान शुक्रवार शाम एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने आगरा पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्‍या राम मंदिर का फैसला होने के बाद अब देश में जनसंख्‍या नियंत्रण का कानून बनने की आवश्‍यकता है। हालांकि इसके बाद उन्‍होंने कहा कि यह उनका अपना विचार है।

केंद्रीय मंत्री ने जनसंख्या विस्फोट को लेकर दो टूक कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या से असंतुलन उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राम मंदिर बनने का रास्ता साफ होने के बाद अब केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून पर ही जोर देगी।

वहीं केंद्रीय मंत्री ने महाराष्‍ट्र में चल रही उठा पटक पर कहा कि उद्धव ठाकरे ने पुत्र मोह में आकर भाजपा का साथ छोड़ा है। भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी थी। सरकार बनाने के लिए उन्हीं के पास नंबर थे। अब देखना है कि कितने दिनों तक शिव सेना दूसरी पार्टियों के साथ रहती है।

वहीं जातिवाद पर उन्होंने कहा कि जो पार्टियां जाति को साथ लेकर चलती हैं, वो कामयाब नहीं होती हैं। सबको साथ लेकर चलने से ही राजनीति होती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static